
हैपी बर्थ्डे डॉर्लिंग
तुम्हारी हमेशा शिकायत रही की मैं तुम्हारा जन्मदिन भूल जाता हूँ,देखो इस बार नहीं भुला.
तुम्हारी favourite strawberry वाली ही केक लाया हूँ,तुमने कहाँ था ना हैपी बर्थ्डे डॉर्लिंग लिखवाने के लिए,तुमको तो पता है डॉर्लिंग कहने में मुँझे अब भी सर्म आती है,पर फिर भी लिखवा दिया है मैंने.
यार तुम्हारे बर्थ्डे के दिन ये हर बार बारिश क्यूँ आ जाती है,तुम्हें याद है हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर ऑफ़िस से घर आते वक़्त मैं भीग ही जाता था,पर आज तो मैंने छुट्टी ही ले ली है,बच्चे भी ज़िद कर रहे थे की आज स्कूल नहीं जाएँगे,तो आज हम सब घर पर ही हैं.
शेवता class 6 में चली गयी है,बिलकुल तुम जैसी दिखती है,coffee तो तुमसे भी अच्छा बना लेती है.
और राहुल class 4 में,कहता है doctor बनेगा,शायद तुम्हारे जाने के..
छोड़ो जाने दो,आज ये सब बातें नहीं करेंगे.
तो जैसा कि तुमने कहाँ था की तुम्हारे जन्मदिन के दिन ग़रीब बच्चों को भोजन कराने के लिए तो वो काम मैंने सुबह ही कर दिया.
अरे हाँ यार कुलचे और पनीर ही बनवाए थे अनाथालय के बच्चों के लिए.
तुम्हारा छोटा भाई रवि और उसकी वाइफ़ भी आए हुए हैं,शायद बच्चों ने बुलाया होगा.आँखों में उसके आँसू और चहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही है.मुझे देख किसी तरह उसने आँसूवों को मुस्कान के पीछे करते हुए बच्चों के साथ बच्चा बनने की कोशिश करने लगा.
नहीं..
नहीं.. ऐसा क़तई नहीं है,मैं रो नहीं रहा तुम्हारी क़सम,तुम तो मुझे जानती हो,मैं क्यूँ रोवूँगा..?
अच्छा हाँ..
राहुल बता रहा था की जो ये दुनिया छोड़ कर चले जाते हैं वो तारे बन जाते हैं,तो तुम भी तारा बन गयी होगी..!
इसीलिए हम सब आज घर के छत पर ही रात बिताएँगे,अगर आज घर की तरफ़ से गुज़रना तो एक बार ज़ोर से चमक जाना,बाक़ी क्या कहें ?
सब ठीक ही तो है,
अच्छा ठीक है तुम रात को छत पर मिलना,अभी सब इंतज़ार कर रहे हैं,केक भी तो काटना है.
*हैपी बर्थ्डे डॉर्लिंग*
October 29, 2017 at 09:18 am
I am very impressed with this blog. Its a great blog for hindi writing. Keep it up.... Awesome